अतिक्रमण हटाने के नाम पर बीजेपी विधायक की तानाशाही सरपंच पर अतिक्रमण हटाने में पक्षपात का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
बाली : शुक्रवार को बीजापुर गांव में महेंद्र सिंह राजगुरु जिनकी होटल करीब 20 साल से है उसे प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दी गई। महेन्द्र सिंह राजगुरु और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने की सजा दी जा रही है महेन्द्र सिंह ने कहा कि ये होटल के मेरे पास पूरे दस्तावेज हैं उसके बाद भी कल बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ,ग्राम पंचायत की तानाशाही ने इनकी होटल को अतिक्रमण बताकर बाली प्रसासन पर दवाब बनाकर गलत तरीके से हटाया गया ,जिससे यह साफ नजर आता है कि यह एक पक्षपात है ,महेन्द्र सिंह पूर्व वार्ड पंच व वर्तमान वार्ड पंच प्रतिनिधि है उन्होंने पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार का विरोध किया था जिसको लेकर उनको टारगेट बनाया ,बिना विधुत विभाग के आदेश बिना विधुत विभाग के कर्मचारी से उनका होटल का मिटर हटाया गया लाइट कनेक्शन काटा गया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महेन्द्र सिंह के होटल का पानी नल कलेक्शन के लिए पंचायत ने रशीद काटी थी ,अगर अवैध अतिक्रमण होता तो नल कलेक्शन की रशीद पंचायत ने क्यो काटी और क्या अवैध अतिक्रमण महेन्द्र सिंह की होटल ही है इससे कई सारे सवाल वहां के स्थानीय विधायक और पंचायत पर उठ रहे हैं आरोप ये है कि यह सब एक राजनीतिक का गलत फायदा उठाकर एक ही व्यक्ति को टारगेट बनाया गया क्योंकि वो व्यक्ति ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं