एक आईना भारत। उम्मेदपुर
विक्रमसिंह बालोत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रान्त की प्रान्त कार्यसमिति बैठक हनवंत आदर्श विद्या मंदिर लालसागर जोधपुर में आयोजित हुई।
बैठक में क्षेत्रीय संगठन अजय ठाकुर,प्रान्त संगठन मंत्री पुरण सिंह शाहपुरा,प्रान्त अध्यक्ष बलवीर चौधरी व प्रान्त मंत्री मोहनलाल देवासी ने अभाविप सदस्यता अभियान,राष्ट्रीय कार्यक्रमों,एवं अन्य विषयों पर चर्चा की तथा आगामी योजना बनाई गई।
बैठक में प्रान्त के विभिन्न दायित्वों की घोषणा हुई
प्रान्त अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने घोषणा करते हुए जालोर पूर्व जिला संयोजक सुजाराम देवासी को एबीवीपी जालोर विभाग संयोजक बनाया गया।
जालोर विभाग में सिरोही भीनमाल व जालोर जिलें शामिल हैं।देवासी पूर्व में महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष,नगर मंत्री,प्रान्त कार्यसमिति सदस्य,जिला संयोजक के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
ये जानकारी प्रान्त मंत्री मोहनलाल देवासी ने दी।
विभाग संयोजक की जिम्मेदारी मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।
Tags
ummedpur