एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र के शिवदासपुरा थाना इलाके में आज अलसुबह यारलीपुरा ओवर ब्रिज के पास अदरक सब्जी तरकारी से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया। हालांकि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
पुलिस के मुताबिक अदरक से भरा ट्रक जबलपुर से आ रहा था, अचानक बीच रास्ते में एक मवेशी को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। बता दे नेशनल हाईवे-12 पर तेज रफ्तार और बीच हाईवे पर आवारा पशुओं के जमावडा रहने से कई बार हादसे का कारण बनते हैं। आज भी बीच हाइवे अचानक आए एक पशु को बचाने चक्कर मे हादसा होते टल है। लेकिन जिम्मेदार हाईवे ऑथोरिटी के अधिकारी अभी भी इन सब से अनजान होकर मूक दर्शक बने हुए है।
Tags
chaksu