अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत



एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत)  उपखंड क्षेत्र के ग्राम विनोदीलालपुरा निवासी शिवजीराम जाट 40 वर्ष अपने घर से बाईक द्वारा जयपुर डाक विभाग कार्यालय जा रहा था। तभी सुबह कार्यालय जाते वक्त अज्ञात वाहन की टक्कर से14 वर्षीय पुत्री सहित घायल होने पर तुरंत नारायण ह्रदयालय  हॉस्पिटल जयपुर भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने शिवजीराम जाट को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बेटी रितु को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मर्तक शिवजीराम जाट का पोस्टमार्टम कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। चाकसू पुलिस थाना मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई।
और नया पुराने