फ़िल्म "Love Story WATING FOR STORY END की शूटिंग शुरू, दो बार Mr. Rajasthan का खिताब अपने नाम कर चुके राजवीर देवासी सहित टिकटोक स्टार मोनीष राजा सहित बड़े कलाकारों का किरदार

दो बार Mr. Rajasthan का खिताब अपने नाम कर चुके राजवीर देवासी सहित टिकटोक स्टार मोनीष राजा सहित बड़े कलाकारों का किरदार



जयपुर । एक कहानी फिल्म के माध्यम से पर्दे पर जिसमें बड़े-बड़े किरदारों द्वारा देश की खूबसूरती और एक ऐसी कहानी जो प्रेम को सही मायने में लोगों को अवगत करवाएगी  । दो बार मिस्टर राजस्थान का खिताब जीत चुके राजवीर सिंह देवासी द्वारा लिखी गई यह कहानी अब एक फिल्म का रूप ले रही है जिसकी शुरुआत और शूटिंग का कार्य शुरू हो चुका है । इस प्रेम कहानी वेटिंग फॉर द स्टोरी एंड की शूटिंग बूंदी शहर के आसपास के क्षेत्रों में की जा रही है । खास बात यह है कि इस फिल्म में ज्यादातर कलाकार कोटा एवं बूंदी के युवा हैं । राजवीर देवासी पुत्र शंकर सिंह देवासी का कहना है कि वह 6 वर्षों से इस कहानी की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं पर अब वह इस कहानी को एक पर्दे के जरिए दर्शकों के सामने पेश करेंगे । कहानी में अनेक किरदार है जिसमें फिल्म के हीरो गुड्डा नाथावतान के राजवीर देवासी, हीरोइन बूंदी की पूजा मीणा, विलेन बूंदी के टिक टिक टॉक स्टार मिस्टर मनीष राजा, के साथ में साइड हीरो कोटा के महेंद्र रायका एवं लकी सिंह राजपूत भी है । 



फिल्म में दिखाई जाएगी प्राकृतिक खूबसूरती

वेटिंग फॉर द स्टोरी एंड फिल्म में अधिकतर प्राकृतिक दृश्य को दर्शाया गया है डायरेक्टर राजवीर देवासी का कहना है कि दर्शकों को प्राकृतिक खूबसूरती एवं नजरों से अवगत करवाना और उसी के साथ इस कहानी को सही मायने में पेश करना ही सही में का मुख्य उद्देश्य है । 




मिस्टर राजस्थान एवं टिक टोक स्टार मोनिश राजा सहित अनेकों किरदार 

20 वर्ष की उम्र में राजस्थान की छोटी सी सिटी से दो बार राजस्थान बने और अनेकों मॉडलिंग की खिताब अपने नाम कर चुके राजवीर देवासी की लिखी हुई कहानी वेटिंग फॉर द स्टोरी एंड प्रेम कहानी बहुत ही जल्द लोगों को देखने को मिलेगी फिल्म में डायरेक्टर एवं एक्टिंग दोनों ही राजवीर देवासी द्वारा की जा रही है उसी के साथ टिक टॉक के मशहूर शायर बूंदी के रहने वाले जिनकी आवाज के लाखों दीवाने हैं मनीष राजा भी इस में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे उसी के साथ बूंदी की रहने वाली पूजा मीना पुत्री मुरली मनोहर मीणा इसमें हीरोइन की अहम भूमिका अदा करेंगी फिल्में महेंद्र रायका लकी सिंह राजपूत भी नजर आएंगे ।

और नया पुराने