हरजी में घेवली नाले का निरिक्षण किया आहोर विधायक ने।
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर विक्रमसिंह बालोत
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती हरजी में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने घेवली बरसाती नाले का निरीक्षण किया, इसको लेकर लोगों की समस्या थी बारिश के दिनों में घेवली बरसाती नाले में पानी आने से यहां कीचड़ हो जाता हैं जिससे मच्छर पैदा होने से लोगों को बीमारी का डर रहता हैं क्योंकि यह नाला गांव के नजदीक है और इसके आसपास घनी आबादी रहती हैं, इस विषय को संज्ञान में लेकर घेवली नाले को सफाई कराने को सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। तथा इसके बाद विधायक राजपुरोहित ने गांव चौहटे पर लोगों की अन्य आवश्यक जन समस्याओं की जनसुनवाई भी की, इस दौरान उपसरपंच चम्पतलाल सोमपुरा, ग्रामविकास अधिकारी लाखाराम देवासी, वार्डपंच दामोदर गर्ग, पेकाराम देवासी,बाबु देवासी, विरेन्द्र जोशी,भूपेंद्रसिंह मौजूद थे ।
Tags
ummedpur