"नेतरा में राजपुरोहित समाज वॉलीबाल टुर्नामेन्ट का शुभारम्भ"



नेतरा:- एक दिवसीय राजपुरोहित समाज रात्रीकालीन प्रतियोगिता-2020 भव्य आयोजन हुआ । कप्तान विनोदसिंह नेतरा ने बताया कि 
जिसमें मुख्य अतिथि  करणसिंह नेतरा(भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि),अध्यक्षता भामाशाह  राकेशसिंह इन्दरसिंह,गजेन्द्रसिंह कृपाशंकर ,प्रतापसिंह चुन्नीलाल एवं विशिष्ठ अतिथि  दिनेशसिंह खिन्दारागावं, छगनलाल सोलंकी(सरपंच,नेतरा)।
प्रतियोगिता में समाज की 25 टीमो ने भाग लिया इस अवसर पर चन्दनसिंह सिंह सोकड़ा, कमलेश पराखिया,गोपसा सोकडा,महेन्द्रसिंह साकरणा,सुरेश चवरछा,डुगसा पुराडा,भोपसा सोकडा,नरपतसिंह नेतरा,मुकेश ,रणजीतसिंह,राजेन्द्रसिंह,चेतन भाई,प्रवीणसिंह,विनोदसिंह,जयेश मनोहरसिंह पराखिया,संजय सा साण्डेराव,विक्रमसिंह पराखिया,यशपालसिह सोकडा, सहित समाजबन्धु उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook