नो मास्क नो एंट्री'' एवं" मास्क ही वैक्सीन है" कार्यक्रम के तहत विधायक ने बांटे मास्क
एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू कस्बे में बुधवार को ''नो मास्क नो एंट्री'' एवं" मास्क ही वैक्सीन है" कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक वेद प्रकाश सोलंकी दोपहर 2:00 बजे चाकसू कस्बे मुख्य बाजार के दुकानदारों ,आम नागरिकों व बिना मास्क के घूम रहे लोगो को मास्क वितरण किये।
इसी के साथ विधायक सोलंकी जी ने लोगो से अपील की जब तक कोरोना की कोई वैक्सीन नही आ जाती तब तक मास्क लगाकर ही सार्वजनिक स्थानों पर जाएं। मुख्य चौराहों फागी मोड ,नगर पालिका तिराहा, कोटखावदा मोड़, मुख्य मार्गों एवं बाजार में मास्क का वितरण कर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर कृषि मंडी चेयरमैन हरीनारायण चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लल्लू लाल कुमावत, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा सहित राजेश अग्रवाल, विक्रम सांवरिया, रजत सांवरिया, डालूराम मीणा भी उपस्थित थे।
Tags
chaksu