एक आईना भारत
चाकसू :-(अशोक प्रजापत) गांवों में बच्चों के भविष्य को देखते हुए पढ़ाई-लिखाई के कई लोग अपनी इच्छा अनुसार जरूरतमंद पाठ्य सामग्री उपहार के रूप में देते रहते हैं सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छान्देल कलां में जयपुर मालवीय नगर निवासी कंचन कश्यप ,भूपेश सक्सैना ने अपनी प्राइवेट विद्यालय का सारा फर्नीचर, किताबें, शर्ट, कुलर, पंखे, सहित छोटे बच्चों के लिए खिलौने, पेंसिल आदि सामान छान्देल कलां विद्यालय में देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। छान्देल कलां डेयरी सचिव घनश्याम शर्मा ने साफा व शोल देकर किड्स प्ले स्कूल के परिवार का स्वागत किया। मौके पर रमेश तिवाड़ी, रामप्रसाद तिवाड़ी,रामपाल शर्मा,गणपत सैनी हेमराज सैन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
chaksu