एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा :कल्याणपुरा आंगनवाडी में आज
कार्यालय में सेल कंवर जोधा ने आज बच्चो को पोलियों की दवाईयां पिलाकर बच्चो को कोरोना जागरूकता बारे में बताया । एक वर्ष से लगाकर दस वर्ष तक बच्चो को पोलियों की पिलाकर कर बच्चो को जानकारी दी। कोरोना महामारी के चलते हर बच्चो को मास्क पहने ,बार बार हाथ धोये ये जानकारी दी। साथ ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याण पुरा और गुडा दुर्गादास में आज पौधा रोपण किया गया। स्कूल में आंगनवाडी कार्यकर्ता सेल कंवर जोधा ओर अध्यापक प्रवीण कुमार आगलेशा ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया ।इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक और आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
kharokda