व्यस्थाओं की कमी से सोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई



एक आईना भारत


चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र की पंचायत समिति चाकसू में चौथे चरण का मतदान प्रातः कालीन 7:30 बजे शुरू हो गए हैं वहीं टिकरिया ग्राम पंचायत में मतदान करते समय मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है मतदाताओं ने बताया कि मतदान केंद्र पर व्ययस्था की कमी के चलते सोसल डिस्टेंस व मास्क की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। टिगरिया नवनिर्मित ग्राम पंचायत बनी है लेकिन मतदाताओं के लिए छाया में खड़े रहने की व्ययस्था में कमी होने के कारण सोसल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है मतदान केंद्र पर व्यस्थाओं की कमी के चलते मतदान करने आई मंजु देवी का कहना है कि में वोट देने से वंचित हो रही हुं क्योंकि मेरा मतदान किसी अनजान महिला ने मत दे दिया है जिसके कारण मेरा मतदान नहीं हो रहा है मुझे वापस मजबूरन घर लोटना पड़ रहा है।
और नया पुराने