छान्देल कलां से भैरूजी महाराज निमोडिया धाम के लिए पदयात्रा रवाना


एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू ग्राम छान्देल कलां के भेरुजी महाराज मंदिर से चमत्कारी भैरुजी महाराज मंदिर निमोडिया के लिए नवीं पदयात्रा रवाना हुई। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सरपंच मुकेश कुमार बलाई के आतिथ्य में कैलाश गुर्जर ने झंडा उठाकर रामधुनी के साथ रवाना हुई। भैरूजी महाराज पदयात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि झंडे का पूजन पंडित घनश्याम शर्मा ने मंत्रोच्चार से पूजन करके पदयात्रा में श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस के साथ मुंह पर मास्क का प्रयोग करते हुए रामधुनी के साथ निमोडिया धाम पहुंचेगी।
और नया पुराने