कोरोना के कारण रघुसिंह राजपुरोहित ने कन्या पूजन पर बांटे फूड पैकेट और गिप्ट
कोरोना संक्रमण के कारण घर घर कन्याओं को बांटे फूड पैकेट, फल, गिफ्ट
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पुणे :कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इन दिनों पूरा भारत घर की लक्ष्मण रेखा के अंदर ही रह रहा है. इसी बीच आश्विन नवरात्रि 2020 पड़ने से लोगों के मन में कई तरह की दुविधा है. आश्विन नवरात्रि में माता के पूजन, मंदिर, भोग का इंतजाम तो भक्तों ने कर लिया है. लेकिन अब सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिरकार लॉकडाउन के बीच कन्या पूजन कैसे किया जाए.इसके लिए पुणे के व्यवसायी रघु सिंह राजपुरोहित सिनला के निवास पर इस बार कोरोना के चलते कन्या पूजन पर 9 कन्याओं को फूड पैकट, फल, गिफ्ट का पैकेज कर घर घर वितरण किया। रघुसिंह राजपुरोहित ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों के चलते कन्याओं को घर नहीं बुलाया जा सकता. ऐसे में मौजूद फूड पैकेट के साथ फल, गिफ्ट का पैकेज बनाकर घर घर जाकर बांटे ।उन्होने कहा कि अब घर के मंदिर में ही माता रानी की विधिवत पूजा करे। माता रानी की आरती उतारे और भोग लगाएं।
Tags
pune