आग लगने से दो अलग-अलग जगह कडबी हुई राख
रास्ता सकरा होने से दमकल नहीं बुझा पाई आग
एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर दो अलग-अलग जगह पशुओं के चारे में आग लगने से चारा जलकर राख हो गया। भंवर लाल, हंसराज मीणा,नितिन खींची फायरमैन ने बताया कि वही चाकसू के पास अंकेशपुरा निवासी लालाराम मीणा के खेत में कडबी जलने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल आग पर काबू पाया। गनीमत उसी समय कोटखावदा क्षेत्र केशवपुरा गांव में आग लगने की सूचना पर चाकसू दमकल मौके पर नहीं पहुंचने पर सीतापुरा सांगानेर से दमकल पहुंची। लेकिन केशोपुरा मीणों की ढाणी में रास्ता सकडा होने के कारण मौके पर नहीं पहुंची। हरपाल, फायरमैन बाबूलाल जांगिड़, सुशीला चौधरी ने बताया कि सीतापुरा से आई दमकल मौके पर नहीं पहुंचने के कारण चाकसू दमकल केशोपुरा पहुंची। लेकिन रास्ता सकरा होने के कारण मौके पर दमकल नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अधिक मात्रा में पशुओं का चारा जल चुका था।
Tags
chaksu