केशवपुरा से मनसा माता की दसवीं पदयात्रा रवाना हुई

केशवपुरा से मनसा माता की दसवीं पदयात्रा रवाना हुई

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू आदर्श ग्राम केशवपुरा के शिव मंदिर से मनसा माता रूपाहेडी के लिए दसवीं पदयात्रा रवाना हुई। मुख्य अतिथि सहकारी समिति संस्थापक छुट्टन लाल गुर्जर के आतिथ्य में पूरणमल सैनी ने झंडा उठाकर रामधुनी के साथ रवाना हुई। मनसा माता पदयात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि झंडे का पूजन सभी ग्रामवासियों ने मिलकर किया। इस मौके पर ओमप्रकाश सैनी, सुरेश सैनी, सिताराम गुर्जर, शंकरलाल प्रजापत, लालाराम सैनी, राधेश्याम सैनी, जयराम सैनी ने बताया कि पदयात्रा में श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस के साथ मुंह पर मास्क का प्रयोग करते हुए रामधुनी के साथ रूपाहेडी माता धाम पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी वितरित किया गया।
और नया पुराने