यज्ञ –हवन से क्षेत्र में खुशहाली व सम्पन्नता आती है – राजपुरोहित

यज्ञ –हवन से क्षेत्र में खुशहाली व सम्पन्नता आती है – राजपुरोहित 
'आशापुरा मंदिर अभय धाम बेदाना पर नौ दिवसीय हवन की पूर्णाहुति |
एक आईना भारत। उम्मेदपुर 
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती बेदाना के आशापुरा मंदिर अभय धाम पर आयोजित नौ दिवसीय पूर्णाहुति के अवसर पर मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि यज्ञ-हवन करने से वातावरण में शुद्धता आती है जिससे क्षेत्र में खुशहाली व सम्पन्नता आती है उन्होंने उपस्थित महानुभावो से आग्रह किया कि क्षेत्र की खुशहाली हेतू जवाई पुनर्भरण योजना को अमली जामा पहनाने हेतू सहयोग करे | इस अवसर पर नौ दिवसीय हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति पर यज्ञमान लोकेन्द्रसिंह बेदाना, धीरेन्द्रसिंह बेदाना, अभिमन्युसिंह बेदाना व चेतन्य बालोत ने पंडित बाबूलालजी श्रीमाली ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूर्णाहुति कार्यक्रम को सम्पन्न कराया | इस अवसर पर आशापुरा माताजी से कोरोना मुक्ति व अच्छी फसल के लिए कामना की गई | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष दशरथ सिंह बालोत ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक महोदय का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया |इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रतनसिंह बेदाना,  फतेहसिंह पचानवा, चन्दन सिंह सुगालिया , विक्रमसिंह पावटा, राजू सिंह आलावा, ओटसिंह मोरू, श्यामसिंह मोरू, विजय सिंह व देवीसिंह बेदाना, जबरसिंह सेदरिया, रूपसिंह रसियावास, भरत सिंह मडला, श्रवणसिंह गुडाबालोतान , जबरसिंह चरली,अचलसिह बेदाना सहित बालोत परिवार की मातृशक्ति उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कोषाध्यक्ष अचलसिंह बालोत ने किया |
और नया पुराने