किसान व मजदूर बचाओ दिवस के रूप में कांग्रेसीयो ने गांधी जयन्ति व शास्त्री की जयंती मनाई -


एक आईना भारत 
 
आहोर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने  हॉस्पिटल में गांधीजी की मूर्ति व शास्त्रीजी की तस्वीर  पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर, विचार गोष्ठी आयोजित कर किसानो के हित के लिए किसान-मज़दूर बचाओ दिवस के रूप में मनाते हुएँ भारत सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन अध्यादेश पास किये है उनके विरूद्ध हस्ताक्षर अभियान शुरू करते हुएँ मनाई । कांग्रेस नेता  सवाराम पटेल ने सम्बोधन में बताया कि गांधीजी के बताए रास्तों सत्य व अहिंसा के सिद्धांतो को जीवन में अपनाना चाहिये ,कहा कि हाल ही में भारत सरकार ने किसानो के लियें तीन अध्यादेश पारित किए है वो किसान मज़दूर विरोधी है इन अध्यादेश में किसान की फ़सल का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक लाइन भी नही लिखी है भंडारण को बढ़ावा देने वाले बिल हैं किसान गरीब व सामान्य जीविका यापन करने वाले है जो भंडारण नही कर सकते , भंडारण से बढ़े पूँजी पतियों को फायदा होगा ,निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष आहोर भँवरलाल मेघवाल ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार किसानो की विरोधी व धना सेठों की पार्टी है हमेशा किसान विरोधी काम करतीं है निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष लादूराम चौधरी ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान इस मास में चलेगा हम सभी कार्यकर्ता गांव व ढाणी तक जाकर अधिकाधिक हस्ताक्षर करवाएँगे  मीटिंग में सेवादल पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र जोशी ,वस्तिमल चौहान ,भारमल कोटड़ा, माँगीलाल अधिवक्ता , प्रमोद नामदेव , कानाराम सिंगल, खसाराम, समीर , पदमाराम, जूँजाराम ,गोपाल देवासीं , भरतकुमार,मूलाराम चौधरी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सवाराम पटेल ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें हमारे तमाम कार्यकर्ता हर गाँव तक जाकर हस्ताक्षर करवाएँगे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook