*सोजत बीसीएमओ की ग्रामीण टीमो ने कोविड -19 के कुल 48 लोगो के सेम्पल लेकर पाली जांच हेतु भेजे*

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

*सोजत बीसीएमओ की ग्रामीण टीमो ने कोविड -19 के कुल 48 लोगो के सेम्पल लेकर पाली जांच हेतु भेजे*


सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन सुशीला चौधरी व जालम सिंह ने सोजत रोड से 17, दिनेश देवड़ा व प्रवीण कुमार सोलंकी, शाहिद हुसैन, जितेंद्र जोशी, अजय सिंह व राजेन्द्र ने बगड़ी नगर से 31 सेम्पल लेकर कुल 48 सेम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे। इसमें डॉ. नंदकिशोर विजयवर्गीय सोजत रोड़ व डॉ. ओमप्रकाश राठोड़ बगड़ी नगर, मेल नर्स प्रथम जितेंद्र कुमार भार्गव, मेल नर्स द्वितीय रमेश, हुक्मीचंद, बीपीएम प्रेमाराम लोहिया, डीईओ भीखनाथ,पारसमल, जीतू, वाहन चालक हेमन्त टांक व स्थानीय सभी स्टाफ, आशा बहनो व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
और नया पुराने