राजपुरोहित ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील

राजपुरोहित ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील
 
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा /  राजस्थान में चल रहे पंचायती राज चुनावो को लेकर संवेदना फाऊंडेशन मुंबई के उपाध्यक्ष अशोक राजपुरोहित ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबका मतदान करना जरूरी है.
कहा कि प्रजातंत्र में मतदान मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है. कहा कि मतदान मतदाताओं का अधिकार है. जिसका प्रयोग हर हाल में करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता निर्धारित समय पर मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा अपना मतदान अवश्य करें. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सबसे पहले वे मतदान करें उसके बाद ही कोई भी काम करें. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी से डरने की बात नहीं है, क्योंकि पुलिस और जिला प्रशासन मतदाताओं के साथ खड़ा मिलेगा.
उन्होने लोगो से अपील कि हैं  सभी संकल्प ले ले कि अपना कर्तव्यनिभाएंगे व सबसे पहले मतदान करेंगे. इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि स्वस्थ जनतंत्र की पहचान सबको शिक्षा और मतदान है.राजपुरोहित ने भी मतदान के लिए जागरूक किया. कहा कि 23 नवंबर को प्रथम चरण में पहले मतदान करें. उसके बाद ही जलपान करें. उन्होंने कहा कि विकास को गति देने वाले बेहतर सरकार के लिए मतदान जरूरी है. उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि कर्तव्यों से नहीं रूठे. किसी का वोट कभी न छूटे, इस बात का ध्यान रखें और हर मतदाता अपना मतदान करें.
और नया पुराने