गोपाष्टमी पर हुई नन्दा कामधेनु की महाआरती, निकाला भव्य गो जुलूस
संतो की उपस्थिति में नन्दा कामधेनु के छड़ी-छत्र लगा, चँवर ढुलायें
देश के विभिन्न राज्यों से अनेक गोभक्तों का हुआ आगमन
देश के गोभक्तों ने 11 कड़ाई दलिया व बढ़चढ़ कर किया गोदान
एक आइना भारत / नागौर
विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में गोपाष्टमी का पर्व महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज, कथा वाचिका देवी ममता, संत गोविन्दराम महाराज व संत इन्द्रजीत महाराज के सानिध्य में मनाया। पं. सीताराम पारीक ने पुरोहित का कार्य सम्भाला। नन्दा कामधेनु की विधिवत् पूजा अर्चना कर महाआरती की गई। आरती के पश्चात् धुमधाम से गो जुलूस भी निकाला ।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि गोपाष्टमी के पावन पर्व पर नन्दा कामधेनु की शोभायात्रा जय गौमाता जय गोपाल संकीर्तन करते हुए गोलोक महातीर्थ की विशाल परिक्रमा की गई। इस दौरान संतों की उपस्थिति में कामधेनु के छड़ी-छत्र की व्यवस्था की गई और गोभक्तों द्वारा चँवर ढुलायें गये।
महाआरती से पूर्व कथा वाचिका देवी ममता, संत गोविन्दराम महाराज एवं नागौर शहर व आस-पास के गांवों के सैकड़ों महिला शक्ति व गोभक्तों ने नन्दा कामधेनु को पुष्पमाला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर गो चिकित्सालय में दुर्घटनाग्रस्त व पीड़ित गोवंश हितार्थ गौभक्तों ने 11 कढ़ाई लापसी बनवायी, देश के दानदाताओं ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया, मुलचन्द शर्मा, जीवराम देवड़ा, भीष्मकुमार सांखला, वासुदेव जोशी जोधपुर वालों ने 3 कढ़ाई दलिया, कमलादेवी लखारा धर्मपत्नी सत्यनारायण , संतोषदेवी धर्मपत्नी घनश्याम लखारा (जोधपुर) ने 1 पिकअप सुखा चारा एवं तुलादान करवाया। श्री गुरू चरणम् सेवा समिति ने 1 कढ़ाई दलिया, रामा कंवर धर्मपत्नी फतेहराज 1 कढ़ाई दलिया, अमरसिंह पुत्र मोहनसिंह गहलोत 1 कढ़ाई दलिया, कमलेश कच्छावा 1 कड़ाई दलिया, प्रेमसुख टाक 1 कड़ाई दलिया तथा प्रेमसिंह सोलंकी 36 कौम फ्रीम सेवा भदवासिया सब्जी मण्डी ने गोहितार्थ हरी सब्जी भेंट की।
इस दौरान आस-पास के दर्जनों गांवों से पधारे हुए गोभक्तों ने नन्दा कामधेनु को साड़ी व चुन्दरी ओढ़ाकर आशीर्वाद लिया। कुछ गोभक्तों ने नन्दा कामधेनु को वस्त्र ओढ़ाकर, पुष्पमाला पहनाकर तथा चांदी व अन्य धातु के गहने इत्यादि चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
इस दौरान महाराष्ट्र नासिक से दीपक पांचोलिय, आनन्द चाण्डक, महेश कछोलिया, बीकानेर से गणेश माणोत, जैष जैन, हर्श माणोत, पालड़ी रलावता से देवाराम, सुगनादेवी, पपुदेवी, दलितसिंह, नागौर से हरिविलास शर्मा, सत्यनारायण पारीक, ओमसिंह, महिमा, राजड़ी, प्रियासी, पलक सत्यनन्द, जोधपुर से ओमसिंह राजपुत, अन्नाराम गोलिया, भागीरथ, मुलाराम बिश्नोई, व अन्य राज्यों बड़ी संख्या में गोभक्तों का गो चिकित्सालय में आगमन हुआ।
Tags
nagaur