नथाराम बोराणा आईटी सेल प्रभारी नियुक्त

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

नथाराम बोराणा आईटी सेल प्रभारी नियुक्त


आई टी सेल के जिला प्रभारी घेवरचंद परमार द्वारा टीम वसुंधरा  राजे सोजत विधानसभा प्रभारी के रूप में नथाराम बोराणा को जिम्मेदारी दी गई है साथ ही बताया गया कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए टीम वसुंधरा राजे को मजबूत करने के साथ निष्ठा से नवीन दायित्व का निर्वहन करेंगे एवं सेवा के क्षैत्र में सक्रिय रहेगें।इस नियुक्ति को लेकर बोराणा ने वसुंधरा राजे टीम के प्रदेश संयोजक गोरव जीनगर, प्रदेशाध्यक्ष विजय भारद्वाज,प्रदेश आईटी सेल प्रभारी विकास एवं आईटी सेल के जिला प्रभारी घेवरचंद परमार का आभार व्यक्त किया है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook