चाकसू/डामरीकरण करवाने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

डामरीकरण करवाने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा तहसील के ग्राम खेडा जगन्नाथपुरा पोस्ट बड़ोदिया के लोगो ने ग्राम खेडा जगन्नाथपुरा से गरूडवासी रोड़ पर डामरीकरण करने हेतु विधायक सोलंकी के सरकारी आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा इस दौरान उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया की ग्राम खेडा जगन्नाथपुरा से गरूडवासी तक का रास्ता जब से बना है। तब से लेकर आज तक इस रास्ते का डामरीकरण नही हो पाया है। इससे बारिश के मौसम में तो यहाँ से पैदल व्यक्ति का चलना भी मुश्किल हो जाता है। व ग्रामवासी व आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ताहै। इसलिए ग्राम खेडा जगन्नाथपुरा से गरूडवासी तक की रोड का डामरीकरण किया जावे ताकि गरूडवासी के आसपास के लोगो व आमजन को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान छोटूराम, बनवारी, लालाराम ग्रयारसीलाल, जयचंद, रत्न, शंकर रामलाल आदि मौजूद थे।
और नया पुराने