चौधरी के निवास पर जाकर राजपुरोहित ने दी श्रद्धांजलि
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती दुर्गापुरा निवासी पुराराम जी चौधरी के निवास पर जाकर में कविता सेवा संस्थान के संस्थापक जीव सिंह राजपुरोहित ने समाजसेवी, हसमुख, मिलनसार, व्यक्तित्व के धनी स्व
पुराराम चौधरी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी! साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर उन्हें अपनी शरण में स्थान प्रदान करें तथा शोक संतृप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में कविता सेवा संस्थान के संस्थापक जीव सिंह राजपुरोहित,अध्यक्ष कैलाश सिंह,राजपुरोहित,दलाराम चौधरी, कानाराम चौधरी,पदमाराम, रणछोड़ राम,खरताराम, मंगनाराम चौधरी,अनील, हरीश,जगदीश, बाबु, सहित कई लोग मौजूद थें!
Tags
shiwana