हमें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए :- चौहान
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
संविधान दिवस पर डॉ भीमराव अंबेडकर को किया नमन
सिवाना :- कस्बे के अम्बेडकर सर्कल पर गुरुवार को उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने संविधान दिवस पर संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इसके बाद विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों व कार्मिक को शपथ दिलाई।उन्होंने इस मौके पर संविधान में प्रदत्त अधिकारों कर्तव्यों के बारे में जागरूक रहने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में सामाजिक, आर्थिक न्याय, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म एवं समता आदि के अधिकार प्रदान किए गए हैं। हमें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए।इस अवसर पर आर आई सोनाराम चौधरी, पटवारी ओमाराम, सुभाष विश्नोई,खिमराज सुथार, बंशीलाल, स्वरुप सिंह राजपुरोहित, भैराराम, लालाराम, पर्बत सिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश परिहार, गोबाराम भील, सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारि मौजूद रहें !
Tags
shiwana