चाकसू/दुग्ध उत्पादकों को दिपावली बोनस पर केतली वितरण कि

दुग्ध उत्पादकों को दिपावली बोनस पर केतली वितरण कि

एक आईना भारत

चाकसू अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड कोटखावदा क्षेत्र में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सरस डेयरी बापूगांव की ओर से दुग्ध उत्पादकों को दीपावली प्रोत्साहन  में प्रत्येक व्यक्ति को एक 12 लीटर की 118 स्टील की केतली स्वच्छ दूध उत्पादन हेतु वितरित की गई। इस दौरान सचिव कैलाशचंद शर्मा, सरपंच पूरा देवी, सीताराम चौधरी, भौरीलाल तिवाड़ी , भूतपूर्व सरपंच ग्यारसी लाल रैगर, प्रहलाद गुर्जर, महावीर सिंह, मदन लाल जाट, गणेश नारायण जाट,हनुमान सहाय तिवाड़ी, विकास मीणा,गिरधारी तिवाड़ी, सहित कई ढुग्ध उत्पादक पुरुष व महिलाएं मौजूद थे।
सचिव ने सभी दुग्ध उत्पादकों को सहकारिता की भावना से जुड़कर रहने को कहा "सरस परिवार" का गठन किया व सरस डेयरी की योजनाओं का लाभ उठाने को कहा तथा उत्पादकों और नववर्ष के दिन प्रोत्साहन देने की घोषणा की।
और नया पुराने

Column Right

Facebook