ऑपरेशन आवाज के तहत पुलिस ने दी जानकारी

गुड़ा एन्दला मे पुलिस द्वारा आंपरेशन आवाज के तहत महिलाओ को किया जागरूक व महिला सुरक्षा कानुन की दि जानकारी 



ऑपरेशन आवाज के तहत पुलिस ने दी जानकारी

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा  / गुड़ा एन्दला मे स्थित आखरीया चौक प्रागण मे थानाधिकारी बिहारीलाल शर्मा व सरपंच मिनाक्षी प्रताप मीणा की अध्यक्षता मे आंपरेशन आवाज  कार्यकम के तहत नारी को सशक्त बनाने व महिलाओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए रविवार को गुडा एन्दला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने महिलाओ व ग्रामीणों को जागरूक किया गया । पुलिसकर्मियो ने लोगो को मुंह पर मास्क लगाकर कौरोना महामारी बिमारी के बचाव की जानकारी दी । वही बीना मास्क वाले व्यक्ति को मास्क बाटे , महिला सुरक्षा कानुन को लेकर जागरूक किया । थानाप्रभारी शर्मा ने ग्रामीणो को कहा कि क्षैत्र मे युवा पीढ़ी नश करने से रोक आस पास मे स्मैक आदि का सेवन करने की भी जानकारी मिली है , जो उनको रोकने मे पुलिस का सहयोग करे । कार्यक्रम में सरपंच गुडा एन्दला को कहा कि गांव मे सीसीटीवी कैमरे लगाए , जिससे कोई भी अनजान व्यक्ति व अपराधि तक पहुचने मे पुलिस को आसान हो जाता है ,महिलाए विशेष ध्यान रखे घर बाहर कई जाए तो आभुषण नही पहने , और कई बार फोन आता है कि आपके इनाम खुला है इस लिए  बैक , आधार , ओटीपी नबर मागे तो किसी को नही दे नही तो आप ठगी के शिकार हो सकते है कम आयु के बच्चो को वाहन नही दे , हेलमेट व मास्क लगाकर बाहर निकले । और बार बार साबुन से हाथ घोए , मास्क लगाए , दो गज की दुरी रखे आदि कि जानकारी दि ।कौराना महामारी व महिलाओ के प्रति अपराधो की रोकथाम के लिए बैढ़क एव जागरूकता रेली निकालकर दिया जागरूकता का सदेश ।


यह रहे मौजूद
इस अवसर थानाप्रभारी बिहारीलाल शर्मा , सरपंच मिनाक्षी प्रतापराम मीणा , एएस आई रिडमलराम विश्नोई , भवानीसिह कुम्पावत , अर्जुन चौहान , राजुराम पारगी , ओमाराम,  महिला पुलिस विमला जाट , एएनएम ब्यायू जार्ज , प्रतापराम मीणा , सीआर मीणा, वार्ड पच जगताराम , नजीर खा , शायरनीर , मुकेश कुमार  बाबुलाल , केराराम  सहित ग्रामीण व अंगनवाडी कार्यकत्ता उपस्थित थे ।
और नया पुराने