#News शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का माल जलकर राख

शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का माल जलकर राख 

एक आइना भारत / नागौर 

नागौर शहर के राठौड़ी कुआं क्षेत्र स्थित एक प्लायर फैक्ट्री में रविवार रात को शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए माल जलकर राख हो गया। रात करीब 11 बजे आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। राठौड़ी कुआं क्षेत्र में अख्तर पुत्र मोहम्मद हसन सेठ की प्लायर व हैण्ड टूल्स की फैक्ट्री है, जिसमें रविवार रात को अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि कुछ देर पहले ही फैक्ट्री में काम करने वाले कारीगर छुट्टी करके निकले थे। आग से एक सिलेण्डर में ब्लास्ट होने से फैक्ट्री की पट्टियां भी टूटकर गिर गई। रहवासी क्षेत्र होने के कारण आग पर काबू पाने में नगर परिषद की दमकल टीम व पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते पुलिस को भीड़ को हटाने में भी परेशानी हुई।
और नया पुराने