न्यूज़पीड़ित गोवंश के लिए बनवाई लापसी व दवाइयों का किया सहयोग

पीड़ित गोवंश के लिए बनवाई लापसी व दवाइयों का किया सहयोग 

एक आइना भारत  / नागौर 

विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर में गोयल परिवार ने गोवंश हितार्थ 1 लाख रूपये की लापसी बनवाई एवं 1.5 लाख रूपये की दवाईयाँ हेतु सहयोग किया गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर में गोभक्त कैलाश गोयल एवं समस्त गोयल परिवार, झुपा, हरियाणा वालो ने पीड़ित व दुर्घटनाग्रस्त गोवंश की आत्मिय भाव से माता-पिता की भाँति हो रही गो चिकित्सा सेवा से प्रभावित होकर गोवंश हितार्थ महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज कथा वाचिका देवी ममता, पंजाब से आये संत इन्द्रजीतसिंह महाराज एवं संत गोविन्दराम महाराज के सानिध्य में 1 लाख रूपये का सहयोग कर काजू, बादाम, किशमिश युक्त  लापसी  बनवाकर पुण्य  प्राप्त किया। 
           इसके साथ गोयल परिवार ने 1.5 लाख रूपये की पीड़ित गोवंश के मेडिकल दवाईयाँ हेतु सहयोग किया। इस दौरान  महामण्डलेश्वर ने संकीर्तन करवाकर गोयल परिवार के लिए सुख, शान्ति व लक्ष्मी वृद्धि की कामना की। 
गोयल  परिवार लम्बे समय से गो चिकित्सालय से जुड़े हुए है और इनका समय-समय पर अच्छा सहयोग रहता है।
          इस कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश से कृष्णा, रमेशचन्द, जितेन्द्र जाट, जोधपुर से मोहनराम भूरपूरी, लूणी से चन्दन, नरपतराम, गणेशाराम, गणपतराम जयपाल, बाड़मेर से मोहनराम, बालाराम, हड़मानराम, टीकम, कौल्यणा, अंचली, अमृता, लता, राधा, परमेश्वरी, आम्बाराम डुऊकिया एवं विभिन्न जगहों से पधारे यात्रिगण  बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
और नया पुराने