कामधेनु सैनिकों ने राज्य की गौशालाओं के अनुदान की मांग हेतु जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
एक आइना भारत / नागौर
कामधेनु सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिपेन्द्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कामधेनु सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सहदेव रोज ने जिला कलेक्टर को राज्य की गौशालाओं के अनुदान की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से रोज ने बताया कि वर्तमान राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की सभी पंजीकृत गौशालाओं हेतु 6 माह का दिया जाने वाला अनुदान जिसमें जनवरी, फरवरी, मार्च का अनुदान गौशालाओं को मिल चुका है लेकिन अप्रैल,मई, जून माह का अनुदान अभी तक राजस्थान में किसी भी गौशाला को नहीं दिया गया है, जबकि राज्य सरकार ने अनुदान हेतु पिछले दो माह पहले ही घोषणा कर दी थी, लेकिन अभी तक प्रदेश की किसी भी पंजीकृत गौशाला को अनुदान नहीं मिला है, जबकि वर्ष 2020 समाप्ति की ओर है।
एक तरफ तो सम्पूर्ण देश में कोरोना जैसी महामारी पैर पसारे हुए है वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला सरकारी अनुदान भी समय पर नहीं मिल रहा है। इसी कारण गौशालाओं की आर्थिक स्थिती बड़ी दयनीय है, जिस वजह से चारे-पानी की पर्याप्त व्यवस्था नही हो पा रहीं हैं, जिस कारण से गोवंश अकाल मृत्यु के शिकार होने से बचाया जा सके।
ज्ञापन में बताया कि समय रहते हुए जिले की सभी पंजीकृत गौशालाओें को जल्द से जल्द अनुदान राशि मिले, जिससे गौशाला संचालक इस राशि से सस्ती दरों मे चारा खरीदकर अपने जरूरत अनुसार चारा एकत्रित कर गोवंश की सेवा सुचारू रूप से कर सके।
Tags
nagaur