जेतपुरा मे प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रतिमा का किया अनावरण

जेतपुरा मे प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रतिमा का किया अनावरण


मोदी ने स्टेचू ऑफ़ पीस प्रतिमा का जेतपुरा में किया अनावरण

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

जेतपुरा के विजय वल्लभ साधना केंद्र में जैन आचार्य बल्लभ गुरु के 151 इंच प्रतिमा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को अनावरण किया गया । गुरु बल्लभ का 151 जन्म जयंती पर्व पर उनकी 151 इंच 11 धातु से निर्मित मूर्ति का अनावरण आचार्य नित्यानंद सुरीश्वर महाराजसा की पावन निश्रा मैं प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया। इस मौके पर देश भर से जैन समाज सहित  क्षेत्रवासी के मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए संतो से सहयोग मांगा, प्रधानमंत्री ने स्वदेशी अपनाने के बारे में तथा गुरु वल्लभ के आदर्शों के बारे में बताया। 



यह भी रहे मौजूद
गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरि जी म.सां, आचार्य श्री विजय जयानंद सूरि जी म.सां, आचार्य श्री विजय चिदानंद सूरि जी म.सां,
पंन्यास श्री धर्मशील विजय जी म.सां, गणि श्री जयकीर्ति विजय जी म.सां,मुनि श्री लक्ष्मी चन्द्र विजय जी म.सां, मुनि श्री मोक्षानंद विजय जी म.सां, मुनि श्री पद्मशील विजय जी म.सां,
मुनि श्री श्रुतानंद विजय जी म.सां,
मुनि श्री तत्वानंद विजय जी म.सां,
मुनि श्री ज्ञानानंद विजय जी म.सां, अखिल भारतीय श्री आत्म वल्लभ जैन महासंघ अध्यक्ष राजकुमार ओसवाल, गुरु वल्लभ जन्म जन्मशताब्दी महोत्सव महासमिति चेयरमैन सुधीर यू मेहता, श्री आत्म वल्लभ समुद्र फाउंडेशन अध्यक्ष घीसुलाल डी. चुराणा,
सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, माणकचंद मेहता, महेंद्र मेहता आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने