विद्यार्थियों की निशुल्क सहायता करने वाले लोगों को किया सम्मानित
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र में कोटखावदा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देहलाला में रविवार को भरतलाल मीणा रलावता सामाजिक आर्थिक विकास समिति डायरेक्टर के सानिध्य में राजस्थान पुलिस परीक्षा 2020 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों निशुल्क रहने व खाने की सभी जगह सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उत्कृष्ट योगदान दिया। सभी जिलों में कम से कम 50 लोगों ने यह व्यवस्था की उन सभी को बुलाकर रविवार रलावता में स्वागत सम्मान किया। जिसके मुख्य अतिथि रमेश मीणा संयुक्त निदेशक कृषि विभाग, विशिष्ट अतिथि गोपाल मीणा, हजारीलाल प्रशासनिक अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग बाबूलाल शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत देहलाला, रमेश मीणा सरपंच ग्राम पंचायत राडोली, राधाकिशन भडाणा सरपंच ठीकरिया गुजरान, जगदीश पूर्व सरपंच आरडी मीणा हीरापुरा शंकर हाईकोर्ट शंकरलाल आदि गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
Tags
chaksu