चाकसू/निखार परियोजना के तहत बाल सप्ताह कार्यक्रम शुरू

निखार परियोजना के तहत बाल सप्ताह कार्यक्रम शुरू

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- भावी निर्माण सोसाइटी व सीआईआई फाउंडेशन तथा सी एल पी के सहयोग से चलाई जा रही निखार परियोजना के तहत बाल सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत 16 नवंबर को की गई। जिसके अंतर्गत बच्चों द्वारा पेड़ पौधों के चित्र बनवाना उनके कोलाज बनवाना, कहानी एवं कविता बुलवाना साथ ही रोलप्ले करवाना, आदि गतिविधियां की गई। शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व को समझा कर वृक्षारोपण करवाया गया। तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में पेड़ों के महत्व आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पॉलिथीन का उपयोग ना करने एवं उससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। संस्था सचिव गिरिराज प्रसाद शर्मा ने बताया कि बाल सप्ताह कार्यक्रम जलवायु का बदलाव समस्या और समाधान मुद्दे को ध्यान में रखकर किया गया।
और नया पुराने