पंचायती राज चुनाव को लेकर पुलिस दल ने निकाला फ्लैग मार्च

पंचायती राज चुनाव को लेकर पुलिस दल ने निकाला फ्लैग मार्च



खौड में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 


खरोकडा/ पंचायती राज चुनाव को लेकर आरएसी एवं पुलिस दल ने रविवार को खौड, बूसी , निम्बाड़ा के संवेदनशील क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने एवं शांति बनाए रखने को लेकर पाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपालसिंह एवं  डीवाईएसपी श्रवणदास संत की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान तीनों गांवों के मुख्य मार्गो से पुलिस व आरएसी दल मय शस्त्र बल सहित फ्लैग मार्च निकाल कर इन संवेदनशील क्षेत्र मैं शांति पूर्ण मतदान करने एव शांति बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपालसिंह, डीवाईएसपी श्रवणदास संत, गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा, खौड चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, कॉन्स्टेबल बलराम जाट, भैरूसिंह, गफ्फार खान, शंभूराम पूनिया समेत पुलिस एवं आरएससी दल मौजूद रहा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook