एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
रूपावास में दीपावली त्यौंहार हर्षोल्लास से मनाया गया ।
सोजत - गांव रूपावास राजपुरोहितान में दीपावली का त्यौंहार हर वर्ष की भांति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कुलदीप सिंह राजपुरोहित ने बताया गांव में चारभुजानाथ के भव्य मंदिर में शानदार सजावट की गयी । इस वर्ष आकर्षक रोशनी की गयी । शाम की आरती के समय गांव के प्रत्येक घर से मिट्टी के दीये लेकर लोग मंदिर में आते है । सभी दीयों को एक कतार में सजाया जाता है । चारभुजा भगवान के मुख्य गर्भ गृह के द्वार पर सजी हुई दीपमालिका बहुत सुंदर लगती है । रोशनी देखने गांव के लोगों का तांता लगा रहता है । कोरोना की महामारी को देखते हुऐ इस बार सभी नियमों का पालन किया गया । सभी दर्शनार्थी मूंह पर मास्क लगा कर सोशल डिस्टेस का पालन करते हुए भगवान चारभुजानाथ के दर्शन किये । ठाकुर राजसिंह राजपुरोहित द्वारा निर्मित साढ़े पांच सौ वर्ष पुराने इस मंदिर में वर्तमान में जीर्णोद्वार का काम चल रहा है । रूपावास एक धार्मिक नगरी है । दीपावली के अवसर पर सभी मंदिरों में रोशनी की सुंदर व्यवस्था की जाती है । यह गांव सम्पूर्ण शाकाहारी है ।यहां का खान पान शुद्ध है ।
Tags
sojat