भाखरडा बेल्ट में नही है नजदीक कोई बैंक*

*भाखरडा बेल्ट में नही है नजदीक कोई बैंक*आए दिन किसानों को उठानी पड़ती है परेशानी

*आए दिन किसानों को उठानी पड़ती है परेशानी*

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

*40 से 45 हजार की आबादी के बावजूद नही है कोई व्यवस्था*

सिवाना  :- क्षेत्र के भाखरडा बेल्ट में कोई सरकारी या निजी बैंक नही होने की वजह से आए दिन किसानों को परेशानी  का सामना करना पड़ता है।भाखरडा बेल्ट के कुण्डल, वेरानाड़ी, सैला, मुम्बारी,जिनपुर, धीरा सहित सम्पूर्ण क्षेत्र के किसानों को केसीसी, जनधन खाते, बैंक सब्सिडी, लोन आदि के लिए पादरू या मोकलसर जाना पड़ता है। जो बहुत दूर पड़ता है। क्षेत्र की आबादी 40 से 45 हजार होने के बावजूद भी कोई बैंक नही है। दूर दूर जाने से समय व रुपये की बर्बादी होती है। कई बार तो भीड़
 होने की वजह से बैरंग लौटना पड़ता है। 

*पहले कुण्डल में थी बैंक* 

दशकों पहले कुण्डल में थार बैंक जो अभी मरुधरा ग्रामीण बैंक है संचालित होती थी। जो कई वर्षों पहले बन्द हो चुकी है। क्षेत्र में अनार, एरंडी, जीरा, मुगफली की बम्पर पैदावार होने की वजह से लेन देन भी ज्यादा होता है। मगर बैंक की व्यवस्था नही होने की वजह से आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।

*कुण्डल ने जोनल ऑफिस में मुलाकात के बैंक खोलने की मांग की* 

युवा नेता पहाड़सिंह कुण्डल ने जोधपुर एसबीआई जोनल ऑफिस में S श्रीनिवास मुलाकात करके क्षेत्र की समस्या से अवगत करवाकर बैंक खोलने की मांग की।

बैंक खोलने की मांग पहाड़सिंह कुण्डल, महंत नरोत्तम दास, सरपंच रतनकंवर आदि ने बैंक खोलने की मांग की।
और नया पुराने