करंट लगने से भैंस की मौत, मौके पर पहुंचे संरपच सहित विधुत विभाग के अधिकारी

करंट लगने से भैंस की मौत, मौके पर पहुंचे संरपच सहित विधुत विभाग के अधिकारी 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पादरड़ी कल्ला में गुरुवार को लगभग सुबह ग्यारह बजे एक कृषि खेत में निवास करने वाले हस्तीमल पुत्र भूराराम जाति सुथार की भैंस चरने के लिए छोड़ी थी। भेस चरते चरते खेत से गुजरने वाली विधुत लौहे के पुराने खंभे के पास चरने के लिए गई। लौहे के खंभे में विधुत सप्लाई प्रवाहित होने से अचानक भेस केजरीवाल करंट आने से मोके पर ही मृत्यु हो गई। जिसकी अनुमानित कीमत 95000 बताई जा रही है ।हस्तीमल ने सरपंच चंपालाल मेघवाल, समाजसेवी मूलाराम पादरड़ी, शंभूसिंह, मीठालाल, भोपालसिंह, कुकाराम सहित ग्रामीणों को अवगत करवाया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मोके पर पहुचे। तथा स्थानीय विधुत विभाग सिवाना, पशु विभाग सिवाना, को अवगत करवाने पर मौके पर पहुचे। तथा मौका मुआवना कर घटना स्थल की जानकारी ली।

और नया पुराने