अनुठी पहल :- मास्क बाटकर व मंदबुद्धि बच्चों को भोजन करवाकर जन्मदिन मनाया
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- आज लेक सिटी हेल्प सोसायटी संस्थापक बजरंग सेना मेवाड़ संभागीय मिलन केंद्र संयोजक तथा राजस्थान राजपूत दमामी युवा महासभा के उदयपुर संभाग अध्यक्ष प्रवीण सिसोदिया की सुपुत्री दिव्यांशी कंवर सिसोदिया का जन्म दिवस अलग ही पहल करके मनाया गया सर्वप्रथम तो दिव्यांग सेवा संस्थान द्वारा संचालित मंदबुद्धि और निराश्रित छात्रावास में बच्चों को भोजन करवाया तथा उसके बाद देश में चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों द्वारा मास्क नहीं लगाया जा रहा है उस को ध्यान में रखते हुए टाउन हॉल लिंक रोड पर बिना मास्क से चलने वाले सभी राहगीरों को रोक कर उनको मास्क लगाने के फायदे बताते हुए मास्क वितरित किया गया इस कार्य में प्रवीण सिसोदिया सिंधु सेवा संस्थान से सुनील कालरा बजरंग सेना मेवाड़ से ऋषभ सिंह गहलोत राजस्थान राजपूत दमामी युवा महासभा से कमलेश दमामी मनीष पवार लेक सिटी हेल्प सोसाइटी से उमेश सालवी अशोक भाटी दुर्गेश दमामी और भी संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे!
Tags
shiwana