जागरूकता: चारकोप पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किया कोरोना जागरूकता अभियान पोस्टर का विमोचन।

जागरूकता: चारकोप पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किया कोरोना जागरूकता अभियान पोस्टर का विमोचन।

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना : एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मीडिया सेल के पवन जैन पदमावत में बताया। कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को रोग से बचाने के लिए एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान सभी राज्यों में चलाए जा रहे हैं। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के संस्थापक राजलाल सिंह पटेल के निर्देशानुसार पर संस्था के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मीडिया सेल के पवन जैन पदमावत ने मंगलवार को चारकोप पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री विठ्ठल शिंदे जी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान पोस्टर का विमोचन किया। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी द्वारा आम लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्रचार सामग्री में बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाए रखने, बिना मास्क बाहर नहीं निकलने, हाथ नहीं मिलाने और भीड़ वाले समारोह से बचने का संदेश दिया है। पोस्टर विमोचन के अवसर पर चारकोप पोलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। व पदमावत मीडिया व पदमावत फाउंडेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी संस्था के सदस्य सूर्यकांत व्यास, जयपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।
और नया पुराने