चाकसू/कई महीनों से खराब हुएं रास्ते को दुरुस्त करवाया सरपंच व उपसरपंच

कई महीनों से खराब हुएं रास्ते को दुरुस्त करवाया सरपंच व उपसरपंच

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत छान्देल कलां में नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच व वार्ड पंचों ने मिलकर ग्राम पंचायत मुख्यालय से जा रहे गांवों व ढाणियों के कई वर्षों महीनों से खराब हो रहे आम रास्ते को तुरंत प्रभाव से दुरस्त करवाया जा रहे हैं। मौके पर सरपंच मुकेश कुमार बलाई, उपसरपंच संतरा देवी गुर्जर, वार्ड पंच भगवती प्रसाद गुर्जर, राजु सैनी सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
सरपंच ने बताया कि छान्देल मुख्यालय से जा रही मीणा की ढाणी, केशवपुरा, ढेर की ढाणी अन्य ढाणियों में जाने वाला रास्ता को जल्द से जल्द दुरस्त करवाया। उन्होंने कहा कि गांव का विकास करना सबसे पहले कार्य है किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या पानी, सड़कें अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए में हमेशा तैयार हूं।
और नया पुराने