पांच दिन से हाईवे किनारे तड़प रही ईलाज के लिए गाय
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र चंदलाई बरखेड़ा टोल प्लाजा के पास पांच दिनों से हाईवे किनारे तड़प रही गाय। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अवगत करवाने पर भी टोल प्लाजा मैनेजमेंट व प्रशासन अधिकारी नहीं ले रहे हैं सुध गौसेवकों में काफी रोष व्याप्त है। टोल प्लाजा टोल लेने में लगे हुए हैं लेकिन सुविधाओं की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखते। टोल प्लाजा वाले को तो अपने टोल वसूलने से ही फुर्सत नहीं है इलाज के लिए तड़प रही गौ माता लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा।
ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को अवगत कराने पर यह कहते हैं कि अभी टाइम नहीं है
Tags
chaksu