जालोर पुलिस की पहल भारतीय संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम

जालोर पुलिस की पहल भारतीय संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम 

जालोर । संविधान दिवस पर जिले में अनेकों कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। उसी कड़ी में जालोर पुलिस प्रशासन द्वारा एक अनोखी पहल करते हुए 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाए जाने के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में श्याम सिंह जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के द्वारा कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलवाई गई।  जिसके अंतर्गत भारत के लोग *हम भारत को एक (संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य)  बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त  कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा राष्ट्र की एकता अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपने इस संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 ईस्वी को ऐदत द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और समर्पित करते हैं की भावना से शपथ ग्रहण करवाई । यह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की प्रस्तावना है । जिला पुलिस अधीक्षक जालोर श्याम सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना पर कर शपथ दिलवाई गई एवं संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों का संकल्प लिया गया । सप्त एवं संकल्प कार्यक्रम में कार्यालय की सभी शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी गण सम्मिलित हुए जिले में पुलिस रिजर्व लाइन कार्यालय एवं थाने चौकियों में भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस के उपलक्ष में शपथ दिलवाई गई ।
और नया पुराने