सिवाना से पांच किमी दूर दन्ताला दरगाह तीन किमी मार्ग क्षतिग्रस्त होने से जायरीन परेशान।

सिवाना से पांच किमी दूर दन्ताला दरगाह तीन किमी मार्ग क्षतिग्रस्त होने से जायरीन परेशान।

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना। कस्बे से पांच किलोमीटर दूर दन्ताला वली दरगाह फाटा से दन्ताला शरीफ दरगाह परिसर तक किलोमीटर मार्ग क्षतिग्रस्त एंव जर्जर हालात में होने के कारण जायरीन परेशान है। समाजसेवी रज्जाक मुल्तानी, बशीरखा जोया ने बताया की दन्ताला फाटा से दन्ताला शरीफ दरगाह तक लम्बे समय से लगभग तीन किलोमीटर तक जर्जर एंव क्षतिग्रस्त हालात में होने के कारण जियारत के लिए आने वाले जायरीनों को भारी समस्याओ से रूबरू होना पड़ रहा है। तीन किमी जर्जर सड़क मार्ग पर जगह जगह गड्ढे पड़े होने से छोटे बड़े वाहन चालको को भारी दुविधाएं झेलनी पड़ रही है। जर्जर सड़क की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। क्षतिग्रस्त सड़क के दाएं व बाए ओर बड़े बड़े नुकीले पत्थर निकलने से वाहन चालको को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही क्षतिग्रस्त मार्ग से आवागमन करते समय जायरीनों को हर समय हादसा होने का भंय सत्ता रहा है। कस्बे के समीप दंताला वली दरगाह प्रांगण में जियारत के लिए जायरीनों का आवागमन होता रहता है। उक्त ख़स्ताहाल मार्ग को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा कही बार पूर्ण रूप से सुचारू करने की मांग करने के बावजूद सुनवाई नही हो पा रही है। 

और नया पुराने