दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से हजारों मण कड़बी राख
लगातार पशुओं का चारा जलने से किसानों में चिंता का विषय बना
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:-चाकसू उपखंड क्षेत्र में लगातार आग लगने की खबरों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है वही चाकसू के कादेड़ा गांव में लगातार पिछले 5 दिनों में कम से कम 8 जगह पर आग की घटना सामने आ रही है जिससे किसान व ग्रामीण लोग काफी परेशानी का विषय बनता जा रहा है शनिवार को देर शाम कादेड़ा अहिरो की ढाणी निवासी जगदीश यादव, रामचन्द्र यादव, कैलाश यादव, मांगीलाल यादव चार किसानों की कडबी में आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मचारीयों के साथ चाकसू थाना मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग भयंकर होने के कारण चाकसू दमकल के मौके पर अन्य जगह भी आग लगने पर जयपुर सीतापुरा से दो अन्य दमकल गाड़ियां बुलाई गई। जब तक सैकड़ों मण चारा जलकर राख हो गया। चाकसू दमकल फायरमैन भवर सैनी ड्राइवर कमलेश सैनी ने बताया कि आग भयंकर होने पर पानी डालने के बावजूद आग काबू में नहीं हो रही थी। इस दौरान सीतापुरा से दो अन्य दमकल को बुलाया गया। रविवार दोपहर सवाई माधोसिंहपुरा में अचानक आग लगने से 5 ट्रॉली कडबी की जलकर राख हो गई। मौके पर सूचना मिलते हैं दमकल ड्राइवर हंसराज मीणा, हरपाल सिंह लोधा, फायरमैन बाबूलाल जांगिड़ मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
Tags
chaksu