जवाई बांध से रविवार को पहली पाण के लिए छोड़ा गया पानी,आज से बाराबंदी शुरू


एक आईना भारत। उम्मेदपुर 
जवाई बांध से पाली व जालोर के 57  गांवों के रबी की सिंचाई के लिए  नहर से रविवार दोपहर बाद शुभ मुहूर्त एक बजकर पांच मिनट पर पानी छोड़ा गया । नहर निर्धारित समय शाम 6बजे से पहले खोली गयी । सोमवार सुबह से बाराबंदी शुरू होगी ।बाराबंदी के हिसाब से ही किसानों के खेत में पानी पहुंचेगा।नहर शुरू करने से पुर्व जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता चन्द्रवीरसिंह उदावत , किसान संधर्ष समिति अध्यक्ष जयेंद्रसिंह गलथनी, महासचिव नरपतसिंह मदेरणा,संगम अध्यक्ष 
अजयपालसिंह बेदाना,धनसिंह जाखोडा, दौलत सिंह दुजाना, सहित जलसंसाधन विभाग के अधिकारी व कार्मिकों एवं संगम अध्यक्षों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद निर्धारित मुहूर्त पर कमांड क्षेत्र में सिंचाई के लिए जवाई की मुख्य नहर खोलने की कार्रवाई शुरू की ।
और नया पुराने