कर्नल बैंसला के आदेश पर आंदोलन के लिए तैयार हैं गुर्जर समाज



सरकार के साथ हुए समझौते से संतुष्ट नहीं हैं गुर्जर समाज

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे में स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें आरक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई सरकार पूर्व में किए गए अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है सरकार ने बैकलॉग, प्रक्रियाधीन भर्तियों में आरक्षण व गुर्जर समाज के कर्नल किरोड़ी बैसला व समाज के व्यक्तियों पर लगे मुकदमों व आरक्षण को नवी अनुसूची मैं डालने सहित अन्य मांगे मानने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांगे नहीं मानी है, गुर्जर समाज के लोगों ने बताया बैंसला का आदेश मिलते ही चाकसू व कोटखावदा मैं चक्का जाम किया जाएगा। पूरा समाज कर्नल बैंसला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, आंदोलन को लेकर आसपास के सभी गांवों में संपर्क किया जा रहा है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष रामसहाय राव, गुर्जर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बद्री गुर्जर, युवा गुर्जर महासभा के लालाराम धाकड़, प्रहलाद भगत, गोपाल गुर्जर सांवलिया, रामवतार गुर्जर,भगवान गुर्जर,अम्बालाल गुर्जर,महेश गुर्जर,हिरा गुर्जर सहित सैंकड़ों गुर्जर समाज के लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने