पंचायती राज चुनावों को लेकर कांग्रेस की बैठक आज
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- आगामी 5 दिसम्बर 2020 को होने वाले पंचायतीराज चुनावो को लेकर विधानसभा सिवाना की पंचायत समिति सिवाना एंव पंचायत समिति समदड़ी क्षेत्र के लिए जिला परिषद एंव पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशीयो की समीक्षा हेतु सयुक्त बैठक सोमवार को प्रातः ग्यारह बजे भीड़ भजन मन्दिर देवन्दी में आयोजित होगी। उक्त जानकारी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पूनमचन्द रामदेव सिवाना ने देते हुए बताया की बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेहखा बाड़मेर, पूर्व राज्यमंत्री गोपाराम मेघवाल, सिवाना विधानसभा प्रत्याशी पंकज प्रतापसिंह, पूर्व विधायक धाराराम फुलवारीया, पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल सिवाना, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महंत निर्मलदास महाराज, पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमसिंह पादरू, चन्दनसिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित, सहित ब्लॉक के समस्त वरिष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारीगणो के सानिध्य एंव ब्लॉक अध्यक्ष पूनमचन्द रामदेव की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में चुनाव प्रक्रिया की आवश्यक चर्चा कर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र लिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार अपने सबंधित पंचायत समिति से नो डयूज प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र एवं सन्तानो से संबधित प्रमाण व जाति प्रमाण पत्र सहित अपना सम्पूर्ण बायोडाटा अंकित कर प्रार्थना पत्र लेकर समय पर उपस्थित रहे।