पत्रकार महावीर स्वामी के द्वारा साफा बंधवा कर व माला पहनाकर स्वागत



चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू में सोमवार को आवाज इंडिया न्यूज़ के मार्केटिंग हेड रोहित धाकड़ के चाकसू आगमन पर पत्रकार महावीर स्वामी के द्वारा साफा बंधवा कर व माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर रोहित धाकड़ ने कहा कि पत्रकार हमेशा एकता बनाए रखें और एकता के जरिए ही हम हर मुकाम हासिल कर सकते हैं अगर हम संगठन बनाकर कोई काम करें तो हम अवश्य सफल होंगे इसलिए सभी पत्रकार संगठित होकर काम करें और निष्पक्ष काम करें साथ ही धाकड़ ने एकता बनाए रखने की अपील की।
और नया पुराने

Column Right

Facebook