अवैध देशी पिस्टल सहित मुलजिम गिरफ्तार।
सिवाना :- जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नितिन आर्य बालोतरा, व्रताधिकारी व्रत सुभाषचंद्र बालोतरा, के निर्देशन में नि.पु.थानाधिकारी प्रेमाराम सिवाना के सुपरविजन में एएसआई बाबूलाल मय टीम द्वारा 31 दिसम्बर 2020 को अपराधी राजूसिंह पुत्र नगसिंह उम्र 22 वर्ष निवासी थापन थाना सिवाना को अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में सफलता की है। थानाधिकारी ने प्रेमाराम ने बताया की आरोपी के विरुद पूर्व में अपहरण कर फिरौती का मुकदमा दर्ज सिवाना थाने में दर्ज है। आरोपी से अवैध पिस्टल बाबत पूछताछ जारी है।
फ़ोटो केप्शन :- सिवाना पुलिस टीम ने अवैध देशी पिस्टल सहित मुलजिम को किया गिरफ्तार।
Tags
siwana