कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत



सड़क किनारे बबूल व कांटेदार झाड़ियों से हो रहे हैं हादसे

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू मुख्यालय से गुजर रही स्टेट हाईवे 2 बनने के बाद स्टेट हाईवे रोड के किनारों की सुध लेने वाले अधिकारी सो रहे हैं चैन की नींद अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से सड़क के दोनों तरफ बबूल कांटेदार किकर उगने  के कारण चलने वाले यातायात चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं सोमवार दोपहर छान्देल कलां सड़क के किनारे बबूलों में चर रही गाय जो अज्ञात वाहन चालक को दिखाई नहीं देने पर गाय को टक्कर लगने से गाय की मौत हो गई। जिससे ग्रामीण काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दोनों किनारों पर बबूल व कांटेदार किकर अधिक मात्रा में उगने के कारण पैदल चलने वाले राहगीर को काफी परेशानी हो होती है कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है लेकिन अधिकारी अभी तक तस से मस नहीं हो रहे हैं
और नया पुराने