आग लगने से बाजरे की कड़बी राख
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा के पास बिखरवाड निवासी गणेश मीणा के खेत में रखी कडबी में अचानक आग लगने से 150 कि्वटल जलकर राख हो गई। दमकल ड्राइवर हरपाल सिंह ने बताया कि सुचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचकर फायरमैन बाबूलाल जांगिड़, नानगराम सैनी ने आग बुझाने में जुटे जिससे आग पर काबू पाया। वहीं पास रखी कडबी जलने से बच गई।
Tags
chaksu